राज्य

मध्य प्रदेश

Fashion

Gallery

Gallery

Friday, April 19, 2024

उत्तर प्रदेश से MP पढ़ने आई युवती से दुष्कर्म: मकान मालिक का भतीजा 3 साल से कर रहा था रेप, अश्लील फोटो और वीडियो भी कर दिया वायरल

 आशीष कुमार न्यूज़ 24द क्राइम ग्वालियर ।

उत्तर प्रदेश से ग्वालियर पढ़ने आई एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवती से उसके मकान मालिक के भतीजे ने तीन साल तक दुष्कर्म किया। इतने से भी जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने युवती के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिए। इससे परेशान छात्रा ने अपनी मां के साथ गोला का मंदिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्द करवाई। आरोपी युवक दीपक सिंह तोमर के खिलाफ रेप, धमकाने और आईटी एक्ट के धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश की 22 साल की युवती 2021 में आईटीआई करने ग्वालियर आई थी। छात्रा ने उम्मेद सिंह तोमर के मकान में कमरा किराए पर लिया था। यहीं उम्मेद सिंह तोमर का भतीजा दीपक सिंह तोमर भी आता जाता था। किसी तरह उसने छात्रा से मेलजोल बढ़ा लिया और एक दिन धमकाकर छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना लिया। इतना ही नहीं आरोपी ने 22 साल की इस छात्रा के कई अश्लील फोटो और वीडियो भी खींच लिए। इसके बाद दीपक सिंह तोमर लड़की को ब्लैकमेल करके लगातार दुष्कर्म कर रहा था।

अश्लील फोटो और वीडियो कर दिया वायरल

आईटीआई करने के बाद यह छात्रा वापस अपने घर चली गई और बीएससी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले लिया। लेकिन वहां भी दीपक सिंह तोमर ने छात्रा को परेशान करना नहीं छोड़ा। हद तो तब हो गई जब आरोपी ने छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के पर अपलोड कर दिए।

आरोपी के चाचा की भूमिका की भी होगी जांच

इससे परेशान छात्रा अपनी मां के साथ ग्वालियर पहुंची और उसने गोला का मंदिर पुलिस में दीपक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। आरोपी दीपक तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी के चाचा उम्मेद सिंह तोमर की इस पूरे प्रकरण में क्या भूमिका है इसकी भी जांच की जाएगी।

Friday, April 12, 2024

Kota Student Kidnapping Case: अपहरण की झूठी कहानी रचने वाली MP की छात्रा बरामद, किराए के कमरे में क्राइम ब्रांच ने युवक के साथ पकड़ा, खुलासा होते ही भाग गए थे अमृतसर

 न्यूज़ 24द क्राइम, इंदौर। विदेश जाने के लिए किडनैपिंग की झूठी कहानी रचने वाली शिवपुरी की छात्रा को इंदौर क्राइम ब्रांच ने बरामद कर लिया है। युवती ने 5 दिन पहले ही लिया अपने युवक मित्र के साथ कमरा किराए पर लिया था। पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी जिसके बाद फौरन कार्रवाई करते क्राइम ब्रांच की टीम ने छात्रा और उसके मित्र हर्ष को शिवाजी वाटिका खुड़ैल थाना से पकड़ा। पुलिस ने बताया कि कहानी का खुलासा होते ही छात्रा और उसका मित्र अमृतसर भाग गए थे। 

पुलिस के मुताबिक खोडल थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी वाटिका कॉलोनी में 5 दिन पहले युवक युवती ने कमरा किराए से लिया था। इसी दौरान मुखबिर ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी की संदिग्ध युवक-युवती कॉलोनी में रह रहे हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बरामद कर लिया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने कोटा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी। खबर लिखे जाने तक कोटा पुलिस कोटा से इंदौर के लिए रवाना हो चुकी थी। और देर रात ही युवक और युवती को कोटा लेकर पुलिस रवाना हो जाएगी।  

शिवपुरी के रहने वाली युवती ने पिछले दिनों विदेश जाने के लिए अपनी खुद की किडनैपिंग की कहानी रची थी। जिसके बाद कोटा पुलिस लगातार युवती की तलाश में जुटी थी। इंदौर में युवती के होस्टल के एक दोस्त के खुलासे के बाद किडनैपिंग की कहानी से पर्दा उठ गया था। जिसके बाद से ही युवती अपने दोस्त हर्षित के साथ गायब हो गई थी। जिसकी लगातार कोटा पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच तलाश करने में जुटी हुई थी । युवती की कहानी से पर्दा उठाते ही युवक और युवती दोनों अमृतसर भाग गए थे।

Monday, April 8, 2024

बड़ी खबर: Ujjain में डॉ.बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, असामाजिक तत्वों ने मुंह और आंख पर लगाया काला पदार्थ, FIR दर्ज

न्यूज 24 द क्राइम , उज्जैन। 
मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आ रही है। बड़नगर संगम चौराहे पर स्थित डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। असामाजिक तत्वों ने डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया और मूर्ति की आंखों और मुंह पर काला पदार्थ लगा दिया। घटना के बाद तहसीलदार माला राय, प्रभारी थाना प्रभारी हेमंत कटारे मौके पर पहुंचे जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

दरअसल बड़नगर में कुछ ही महीने पहले डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति की स्थापना संगम चौराहे पर की गई थी। लेकिन आज असामाजिक तत्वों ने उनकी प्रतिमा से छेड़छाड़ की। सामाजिक संगठन के लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी और इसकी शिकायत करने थाने पर भी पहुंचे। इसके बाद बड़नगर तहसीलदार माला राय और थाना प्रभारी हेमंत कटारे मौके पर पहुंचे और घटना को गंभीरता से लिया। 

इस घटना से कहीं ना कहीं सामाजिक संगठन के लोगों में आक्रोश है क्योंकि भारतीय संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा सालों के प्रयासों के बाद यहां स्थापित हो पाई थी।  बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रकाश चौहान ने कहा कि अगर कल तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

Tuesday, April 2, 2024

लोकसभा क्षेत्र बालाघाट- सिवनी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारती पारधी ने विधानसभा कटंगी के सालेबर्डी,मीरगपुर,कटोरी,चंद्रकुआ, बोनकट्टा, महकेपार, तिरोडी (बाजार चौक) एवम बोथवा में किया जनसंपर्क ।

आशीष मंडलेकर न्यूज 24द क्राइम तिरोड़ी (बालाघाट) 
लोकसभा क्षेत्र बालाघाट- सिवनी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भारती पारधी ने विधानसभा कटंगी के सालेबर्डी,मीरगपुर,कटोरी,चंद्रकुआ, बोनकट्टा, महकेपार, तिरोडी (बाजार चौक) एवम बोथवा में जनसंपर्क किया। इसी कड़ी में उन्होंने प्रबुद्ध जनों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
बाजार चौक तिरोड़ी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारती पारधी ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि, मैं दोनो हाथ जोडकर अभिनंदन करती हूं और सबके चरणों में प्रणाम करती हूं आप सब जानते है भारतीय जनता पार्टी ने आपकी सेवा के लिए लोकसभा में भेजने के लिए आपका आशीर्वाद लेने मुझे यहां भेजा है बाजार में उपस्थित प्रत्येक गांव के एक एक व्यक्ती से मै निवेदन करने आई हूं कि आने वाली 19 तारीख में आप आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को लाइए मै एक माध्यम बनकर आपका आशीर्वाद लेने आई हूं भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार एक महिला उम्मीदवार को भेजा है पुरे मध्यप्रदेश में लिंगानुपात में बालाघाट ऐसा जिला है जहां महिलाओं की संख्या ज्यादा है इसलिए भाजपा ने आशीर्वाद मुझे दिया और जवाबदारी आपकी बड़ गई चुनाव आने पर आपके कंधो का बोझ बड़ जाता है आपका प्रतिनिधित्व कैसा हो आपकी सरकार कैसी हो आपकी जवाबदारी भी बड़ गई है कि देश का प्रधनमंत्री किसे बनना चाहिए पुर्व में विधायक और वक्ताओं ने राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार उनकी योजनाओं को जानकारी आपके सामने रखी मै विश्वास के साथ कह सकती हूं की समय काम पड़ जायेगा पर उन योजनाओं को कोई गिना नहीं सकता इतनी योजनाएं मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है यहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी योजना से जुड़ा है यह चुनाव आपका आशीर्वाद और योगदान के बिना अधूरा है।
आपकी अथाह मेहनत, निष्ठा और लगन से फिर एक बार लोकसभा क्षेत्र में भाजपा का परचम लहराएगा। मुझे ऐसी छोटी सी कार्यकर्ता को इतना बड़ा अवसर देना जनता जनार्दन और भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से संभव हुआ। मैं इसे जनकल्याण और क्षेत्र के विकास में निर्वहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। भारती पारधी ने आगे कहा, मैं आपकी परछाई बनकर लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद में जन-जन की आवाज बुलंद करूंगी। विश्वास दिलाती हूं कि, मातृशक्ति, किसान, नौजवान मजदूर साथियों का सम्मान बरकरार रहेगा। यह चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सर्वांगीण विकास किया है,इस गति को आगे बढ़ाने की जरूरत है। यह संभव होगा फिर एक बार मोदी सरकार बनने से। जिसकी जवाबदेही हम सबको मिलकर पूरी करनी होगी। आइए, प्रत्येक बूथ 370 का लक्ष्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना 400 पार करने में हमारी भागीदारी महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद के डी देशमुख,कटंगी विधानसभा क्षेत्र विधायक गौरव सिंह पारधी,तिरोड़ी मंडल अध्यक्ष योगेश सोनवाने, मण्डल उपाध्यक्ष फिरोज खान, तिरोड़ी मंडल महामंत्री मिहिर त्रिवेदी, सुरेश ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र भैरम, विद्यानसभा प्रभारी आनंद कोछड, भाजपा महिला मोर्चा तिरोड़ी मंडल अध्यक्ष सविता चौहान,कटंगी मंडल अध्यक्ष मुकेश चौकसे, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष प्रत्युष दुबे, अविनाश देशमुख समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Saturday, March 23, 2024

देरी से दफ्तर पहुंचने वालों की खैर नहीं…! निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले 39 कर्मचारी, कारण बताओं नोटिस जारी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के कलेक्ट्रेट में कर्मचारियों की देर से पहुंचने की आदत पर सख्त एक्शन देखने मिला है। कलेक्टर रुचिका चौहान के आदेश पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण ने ओचक निरीक्षण किया। जिसमें सामने आया कि कलेक्ट्रेट और तहसील कार्यालय में 39 कर्मचारी गैरहाजिर है। जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।

दरअसल, कलेक्ट्रेट के 25 और तहसील कार्यालय के 14 कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे, इन कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ-साथ सभी शासकीय कार्यालय में पदस्थ शासकीय सेवकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे। जो शासकीय सेवक समय पर कार्यालय नहीं पहुंचेगा उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है।

वर्तमान में आदर्श आचार संहिता भी लागू है, ऐसी स्थिति में इलेक्शन से जुड़े कामों को तेजी से अंतिम रूप दिया जाना है। लेकिन इस दौरान लगातार शिकायत मिल रही थी कि कई शासकीय कर्मचारी समय पर ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं जिसके चलते कलेक्टर रुचिका चौहान ने औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे। लिहाजा अपर कलेक्टर के ओचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया गया है।

Tuesday, March 19, 2024

एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

न्यूज 24द क्राइम, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि ट्रक ने बाइक सवार 3 युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करया गया। लेकिन इलाज के दौरान तीनों ने ही दम तोड़ दिया। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक, बरहो कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देवेंद्र नगर निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर मैहर के जीतनगर पहुंचे थे। कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे तीनों लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक का नाम कृष्णकांत कुशवाहा, रोहित कुशवाहा,अमित कुशवाहा है। ये तीन रिश्ते में जीजा साले है। घटना की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर इस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबरः MP के निजी स्कूल संचालक की बेटी का राजस्थान से अपहरण, बदमाशों ने मांगी 5 लाख की फिरौती

न्यूज 24द क्राइम, भोपाल। 
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी एक निजी स्कूल संचालक की बेटी का राजस्थान के कोटा शहर से अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने पिता के मोबाइल पर फोटो डालकर 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी है। बदमाशों ने एक बैंक खाता भी छात्रा के पिता को दिया है। कोटा की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक निजी स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की 18 साल की बेटी काव्या पिछले 6 महीने से कोटा राजस्थान में नीट की तैयारी कर रही है। सोमवार की शाम रघुवीर धाकड़ के पास मोबाइल पर उसकी बेटी के हाथ पैर बंधे हुए फोटो आए और फोटो भेजने वाले ने मैसेज में बताया कि हमने तुम्हारी बेटी का अपहरण कर लिया है। बेटी को जिंदा देखना चाहते हो तो 30 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो। बदमाश ऑनलाइन बैंक खाता नंबर भी दिया है। रघुवीर धाकड़ ने बदमाशों से कहा कि वह इतनी जल्दी इतना पैसा इकट्ठा नहीं कर पायेगा।

शिवपुरी के पास कुछ इनपुट

घटना के बारे में पुलिस को बता रहा है। इस पर बदमाशों ने जवाब दिया कि तुमको जिसे बताना है, बता दो, पैसा तो देना पड़ेगा नहीं तो हम तुम्हारी बेटी को मार देंगे। रघुवीर परिवार के साथ देर रात कोटा पहुंचे और वहां की पुलिस से बात करते हुए पूरी घटना बताई। मामले में पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया कि हम लगातार कोटा पुलिस के संपर्क में है। हमारी कहीं भी जरूरत होगी तो हम पूरी मदद करेंगे। शिवपुरी से भी कुछ इनपुट हमारे पास है उस पर भी हम काम कर रहे हैं।