*श्री संकटमोचन सार्वजनिक हनुमान मंदिर मे भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन*
सुमित ठाकरे/ आमगांव (गोंदिया )
श्री संकटमोचन सार्वजनिक हनुमान मंदिर पंचायत समिती के समीप बनगांव में हर वर्ष की भांति हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। पूजा सुबह से शुरू हुई, बाद में आकर्षक शोभायात्रा से शहर गुंजायमान रहा। मां भगवती जागरण, साथ ही महाप्रसाद का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि रक्तदान शिविर में युवाओं ने सहज प्रतिक्रिया दी, जिसमें 40 से अधिक महिलाओं व युवाओं ने रक्तदान किया।समिति के सक्रिय सदस्य बाला भाऊ ठाकुर ने बताया कि रक्तदान की परंपरा सामान्य है और पिछले साल 65 लोगों ने रक्तदान किया था. करीब तीन हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसाद का लाभ लिया।भारत गंगोइया, बाला ठाकुर, नरेंद्र बहेकर, वसंत महारवाडे, छोटू ठाकुर, नितेश डोनोडे, बालू भाऊ भुजदे, रमेश जी कावले, विकास महारवाड़े, पिंटू भंडारकर, सोनू श्रीभद्री, भाऊलाल ठाकरे, हर्षल मानकर, लालू पांडे, शरद मिश्रा, चंदू गंगोइया, मुकेश पडोले, संजू चूट, विश्वास चौहान, शंकर शेंडे, गोलू लिल्हारे, अजय बारेंजा, बालू खोटेले, अज्जू ठाकुर, रजनीश देशमुख, पवन गायधने और कई भक्तों ने अथक परिश्रम किया.
No comments:
Post a Comment