पीकअप वाहन मे भरकर महाराष्ट्र कत्ल खाने ले जा रहे हैं मवेशियों को पुलिस ने पकड़ा
ठूंस ठूंस कर भरे वाहन में एक मवेशी की मौके स्थल पर मौत बाकी की हालत गंभीर
भीमराव डोंगरेकिरनापुर ।
पुलिस थाना किरनापुर अंतर्गत पुलिस चौकी रजेगांव के पुलिस कर्मचारियों की सतर्कता से पिकअप वाहन मे ठूसठूस कर भरकर मूक मवेशियों को महाराष्ट्र राज्य परिवहन करते समय बेरियर नाका पर पकड़ लिया गया।बताये कि ग्राम रजेगांव निवासी गोलू कुथे अपने साथियों के साथ पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 28 एबी 4850 मे 7 नग मवेशियों को भरकर तथा तिरपाल ढांकके छुपाकर चंगेरा महाराष्ट्र ले जा रहा था। रजेगांव पुलिस चौकी के जवानों को शक होने पर पुलिस चौकी के सामने पिकअप वाहन को रोककर तलाशी की गई। जिसमें वाहन के अंदर 7 नग मवेशी इस पिकअप वाहन के अंदर गंभीर हालत में बंद दिखाई दिए। जिस पर उक्त वाहन को किरनापुर पुलिस थाना लाया गया।वही जानकारी लेने पर पता चला कि यह मवेशी ग्राम धड़ी निवासी बंडू भाऊ के यहां से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।मवेशियों को पिकअप वाहन में ठूस ठूस कर भरा गया था जिससे उन्हें काफी चोटे लगी थी। तथा एक मवेशी तो पिकअप वाहन के अंदर ही मृत हो चुका था। बाकी 6 मवेशी गंभीर हालत में जख्मी हो गए थे। पिकअप वाहन से इनको कत्लखाने ले जाते समय रजेगांव पुलिस चौकी में चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। 8 अप्रैल के दोपहर इन मवेशियों को चंगेरा ले जाया जा रहा था किंतु रजेगांव पुलिस चौकी के पुलिसकर्मीयो की सतर्कता एवं कड़ी चेकिंग के चलते इन मवेशियों को कत्लखाने जाने से रोक दिया गया। रजेगांव पुलिस कर्मचारियों में शामिल सुरेश पांचे आरक्षक व प्रदीप चित्रीव सहित अन्य पुलिस कर्मचारी का सराहनीय कार्य रहा थाना प्रभारी किरनापुर शिव पूजन मिश्रा का सहयोग रहा पिकअप वाहन में मवेशियों को किरनापुर थाना परिसर में लाया गया एक मवेशी की मौत के बाद छह मवेशी का उपचार पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में चल रहा है। तो वही बजरंग दल संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई है।वही पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।
No comments:
Post a Comment