आज सुबह लगभग 8:00 के बीच पुरानी तिरोड़ी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार नाबालिक लड़के जोकि एग्जाम देने स्कूल की ओर जा रहे थे तभी अचानक मनिहारी के सामान से भरे रिक्शा को देख गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाए और रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी वही रिक्शा सवार व्यक्ति जिनका नाम मोहम्मद हसन पिता मो इब्राहिम उम्र 58 वर्ष बताई जा रही है और बाइक सवार नाबालिक बच्चे जिनका नाम प्रशांत पिता विजय बोपच उम्र 15 वर्ष ,विशाल पिता बसंत धोनाडे उम्र 16 वर्ष ,अनुपाल पिता प्रकाश सोनवाने उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है जोकिसिवंहेटी और जामुन टोला के रहवासी है जिन्हें ग्रामीणों के द्वारा 108 बुलाकर उपचार के लिए पहले तिरोड़ी शासकीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर नहीं होने के कारण प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाया जिसके कारण मजबूरन मरीजों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल कटंगी रिफर करना पड़ा वैसे ही आए दिन ऐसी घटनाएं देखने मिल रही है की तिरोड़ी शासकीय अस्पताल में ना तो ठीक से स्टाफ नर्स है ना ही ठीक से डॉक्टर उपस्थित मिलते हैं जिसके कारण उपचार करने आए मरीजों को मजबूरन किसी प्राइवेट अस्पताल में या शासकीय अस्पताल कटंगी जाना पड़ता है
न्यूज24द क्राइम तिरोड़ी से आशीष मड़लेकर की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment