Wednesday, May 10, 2023
रामपायली चिखला बांध हाईवे पर अनियंत्रित होकर । पलटी बाइक रोड के किनारे वाला कुयें मे जाकर गिरी बाइक चालक को कोई हताहत नहीं हुई
आज दिनांक 10/5/2023 को रामपायली चिखला बांध हाईवे पर अनियंत्रित होकर । पलटी बाइक रोड के किनारे वाला कुआं मैं जाकर गिरी बाइक चालक को कोई हताहत नहीं हुई। और चालक ने आने जाने वाले लोगों की मदद से ग्रामीण वासियों की मदद से अपनी दो चक्का वाहन कुआं से बाहर निकाला गया। सभी आने जाने वाले लोगों ने । एवं ग्राम के लोगों ने कहां की हाईवे रोड पर जो कुआं है इसके आसपास सेफ्टी बाउंड्री होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो बताया जा रहा है कि इसके पहले एक-दो केस भी हो चुके हैं । news24 क्राइम के लिए बालाघाट से ब्यूरो चीफ विकास रानाडे की रिपोर्ट ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment