Saturday, May 20, 2023
श्री पिपलेश्वर महाकाल शिव मंदिर से निकाली गई शिव बारात
श्री पिपलेश्वर महाकाल शिव मंदिर से निकाली गई शिव बारात कल दिनांक 19 मई को शाम 7:00 बजे बाजार चौक स्थित श्री पिपलेश्वर महाकाल शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गई जिसमें तिरोड़ी नगर के सभी गणमान्य नागरिक मौजूद रहे एवं शिव बारात में शामिल होकर ढोल नगाड़ा पर नृत्य करते हुए तिरोड़ी नगर का भ्रमण किया वही सुंदर झांकियों को देख कर लोग मनमोहित हो गए वहीं शिव मंदिर में स्थापित करने के लिए लाए शिवलिंग शेषनाग जी की मूर्ति एवं नंदी जी की मूर्ति को भी नगर का भ्रमण करवाते हुऐ शिव मंदिर लाया गया जहां आज 20 तारीख को शिवलिंग शेषनाग जी की मूर्ति एवं नंदी जी की मूर्ति की स्थापना की जाएंगी तत्पश्चात महा प्रसादी नगर भोज भंडारा एवं क्षेत्र के सुप्रसिद्ध देवी जागरण अशोक अकेला द्वारा भव्य विशाल देवी जागरण की प्रस्तुति दी जाएगी हम सभी लोगों से निवेदन करते हैं कि श्री पिपलेश्वर महाकाल शिव मंदिर में पहुंचकर महा प्रसादी एवं सुप्रसिद्ध देवी जागरण का आनंद लेवे l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment