वहीं महिला की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। बता दें कि विनिशा सिकरवार की शादी अंबाह के एक गांव से गुर्जा गांव में हुई थी जिसकी आज संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतिका के पति का नाम संदीप सिंह सिकरवार है पीएम हाउस जौरा पर भी दोनों पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को पुलिस ने समझाया।
महिला की मां माया ने उसके पति संदीप और सास ओमबती पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की पीट-पीटकर हत्या की गई है। शरीर में चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे है। वहीं महिला के भाई सौरभ सिंह परमार ने बताया कि मेरी आज सुबह फोन पर बात हुई कि बहन की तबीयत खराब है। ग्वालियर लेकर जा रहे है तो मैंने कहा कि थोड़ी बात करा दो तो मेरी बात ससुराल वालों ने नहीं कराई उसके कुछ देर बाद फोन आया कि मेरी बहन अब इस दुनिया में नहीं रही। मेरे जीजा और परिवार वालों ने मिलकर मेरी बहन की हत्या की है।
No comments:
Post a Comment