न्यूज 24द क्राइम रिपोर्ट छिन्दवाड़ा ।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आज एंटी करप्शन ब्यूरो ने रेड मारी है। जबलपुर की टीम ने ट्रांसपोर्टर रोमी राय के ठिकानों पर ACB ने दबिश दी है। जीएसटी की छह सदस्यीय टीम सुबह से ट्रांसपोर्टर के आवास और कार्यालय में दस्तावेजों की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि या मामला जीएसटी चोरी से संबंधित हो सकता है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसर ने इस छापेमारी के मामले में बताया कि जीएसटी अधिनियम के तहत मेसर्स किरण साव फर्म के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि फिलहाल फर्म के दस्तावेजों की जांच चल रही है। जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि प्रदेश में जीएसटी चोरी के मामले लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की है तो इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि मामला करोड़ों के लेन-देन से जुड़ा हो सकता है। साथ ही करोड़ों रुपए की चोरी की भी आशंका जताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment